Behind The Wheel
सिद्धांत
टेक्नोलॉजी के सहारे से भारत की लोजिस्टिक्स को ओर्गनिज़ करना, एवं, किफायती और आसान बनाना।
भारत के 30 लाख व्यपारिक वाहनो में से 85% से ऊपर वाहन ऐसे गाड़ी मालिक के पास हैं जो 10 से कम वाहन चलाते हैं , अतः लोजिस्टिक्स क्षेत्र, काफ़ी खंडित है इसके कारण बिचौलिय, सिर्फ मिलान करने के लिए काफ़ी लाभ ले जा रहे हैं।
डिपर एक ऑनलाइन मंच है जो लोड मालिक (जी.टी.ए) अवुम वाहन मालिक को मिलता है- बिन कमीशन।
हमारा टीम ,IITians और NITians ( जो Caterpillar, Amazon जैसी विशाल मंच में काम कर चुके है ) एवं लोजिस्टिक्स क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों का मिश्रण हैं ।
यह एक सामान्य लक्ष्य के लिए एकत्रित हुए है - एक सतत एवं सक्षम तंत्र का निर्माण करना, जिससे भाड़ा परिवहन सरल एवं सुलभ हो जाये ।
हमारे साथ क्षेत्र का दिग्गज सलाहकार हैं जो भारत के प्रसिद्ध कंपनियों चलाते हैं, भारतीय लोजिस्टिक्स में इस टीम का 40 से ज्यादा सालों की विशेषज्ञता है।
हमें ईमेल लिखें : support@usedipper.com या कॉल करें 011-25223047।